बहराइच : तेज रफ्तार ने फिर ली तीन की जान, पेड़ से टकराई अनियंत्रित डीसीएम

वाहन चलाने के दौरान नियंत्रित गति बहुत महत्व रखती हैं अन्यथा यह हादसों का कारण बनती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला गोंडा-बहराइच हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर जहां तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। हादसे में एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रसूलपुर के निकट एक तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना पाकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गाड़ी के पंजीकरण की जानकारी कर उसके मालिक आजमगढ़ के गंभीरपुर थना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार निवासी विवेक कुमार गौर से संपर्क किया गया। जिस पर उन्होंने अपने भाई विक्की गौर व चालक जावेद औश्र एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के मौत की पुष्टि की।