जोधपुर : पुलिस ने हत्थे चढ़े सूने मकान में सेंध मारने वाले 3 बदमाश, वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद

बीते कुछ दिनों से शहर में विभिन्न इलाकों से सूने मकान में चोरों का कहर देखा जा रहा था। इसपर कारवाई करते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो सूने मकान की रैकी कर वहां से स्वर्णाभूषण-नकदी चुराते थे। बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में गत दिनों बनाड़ थाना क्षेत्र में भी नकबजनी की एक वारदात करना स्वीकार किया। इस गिरोह से अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि 26 फरवरी को महावीर नगर निवासी ललित राठी पुत्र जेठमल माहेश्वरी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। 18 फरवरी को वे अपने परिवार के साथ पिता का ऑपरेशन कराने के लिए अहमदाबाद गए थे। 24 फरवरी की रात ताले तोड़ आभूषण व नकदी चुरा लिए। साथ ही पुराने चालानसुदा बदमाशों के बारे में भी छानबीन की। आखिरकार टीम ने महामंदिर जाटावास हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले बदमाश वैभव देवड़ा उर्फ संजू देवड़ा, महामंदिर गहलोतों का बास ब्रह्मपुरी निवासी सुभाष सोनी और महामंदिर पेट्रोल पंप के पीछे इंद्रा कॉलोनी निवासी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया।