बांसवाड़ा : कल से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, केंद्र और घर पर पिलाई जाएगी दवा

पल्स पोलियो अभियान जिले में 31 जनवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन चलेगा। चिकित्सा विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। रविवार के दिन तय किए बूथों पर बच्चों को दो बूंद की दवा पिलाई जाएगी। अगले दिन सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए यह बड़ा अभियान है।

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो की निगरानी के लिए टीम गठित की है। जिसमें आनंदपुरी क्षेत्र अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भरतराम मीणा, तलवाड़ा, परतापुर के लिए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ के लिए डॉ. पीके वर्मा, बांसवाड़ा शहर व छोटी सरवन के लिए डॉ. वनिता त्रिवेदी, बागीदौरा के लिए ललित सिंह झाला व घाटोल के लिए डॉ. हेमंत स्वर्णकार को जिम्मेदारी दी है।