राजसमंद : तीन बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, धार्मिक रीति रिवाज के साथ दी मुखाग्नि

समाज में लड़के-लड़की दिनों का बराबर स्थान हैं जिसका एक नजारा आज गुरुवार को देखने को मिला राजसमंद के पास शंकरपुरा में जहां तीन बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया और पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दी। यह दृश्य ऐसा था कि मौके पर मौजूद सभी की आंखों से आंसू बहने लगे थे। मां की अर्थी को कंधा देते वक्त बेटियों के आंसू भी नहीं रुके। इस दौरान अंतिम संस्कार में मौजूद परिवार ने तीनों बहनों को संभाला। वहीं, अंतिम संस्कार में आए लोगों ने तीनों बहनों की सराहना की।

राजसमंद के पास शंकरपुरा में रहने वाली निर्मला कुंवर पत्नी प्रेमसिंह की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। निर्मला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उनका कोई बेटा भी नहीं था। उनकी तीन बेटियां मनीषा, कृष्णा और सेजल हैं। ऐसे में महिला का अंतिम संस्कार कौन करेगा, संकट खड़ा हो गया था। तीनों बेटियों ने समाज के बनाए नियमों को तोड़ते हुए अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट पहुंची। फिर परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया।