उत्तरप्रदेश : यमुना के तेज बहाव में बहने से तीन बच्चों की हुई मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

बुधवार को उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया। यहां थाना नगला खंगर क्षेत्र में यमुना के तेज बहाव में बहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे यमुना की तलहटी के ग्राम मढ़ई में बकरी चराने गए थे। एसडीएम सिरसागंज नवनीत कुमार गोयल और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों का यहां प्रतिदिन आना जाना था, लेकिन आज बहाव तेज होने के कारण बच्चे संभल नहीं सके। परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए पुलिस को शव ले जाने से मना कर दिया। तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार गांव में ही करा दिया गया।

थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम मढ़ई निवासी रामप्रदीप पुत्र राजेश कुमार, नीलम पुत्री ब्रजेश और धनदेवी पुत्री हरीसिंह सुबह करीब 11 बजे बकरियां चराने यमुना किनारे गए थे। तीनों बच्चों की उम्र 11 साल के करीब की है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे नहाने के लिए यमुना में कूद पडे़, लेकिन बहाव तेज होने के कारण कोई भी संभल नहीं सका। डूबने से तीनों के पेट में पानी भर गया। जब तक आसपास के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए, चिकित्सीय परीक्षण के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।