अजमेर : शादी में किया हथियारों का खुले आम प्रदर्शन, पूर्व सैनिक सहित तीनों गिरफ्तार

अक्सर कई लोगों को देखा जाता हैं जो शादी-समरोह में हथियारों का खुले आम प्रदर्शन करते हैं। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें तीन लोग हथियारों को लेकर न केवल लोग बारात में शामिल हुए बल्कि समारोह के दौरान उनको लहराया और फायरिंग भी की। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। जांच कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के साथ इन हथियारों को लेकर खडे़ भी हो गए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। SP की ओर से FIR के आदेश देने के बाद क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर रॉयल सिटी कालवाड़ जयपुर निवासी पूर्व सैनिक विनोदसिंह चौहान, इमरातानपुरा करोली निवासी सुरेश गुर्जर व निहालपुर मैनपुरी उत्तरप्रदेश निवासी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। SP ने कहा कि समारोह या सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह से अवैध हो या लाइसेंस शुदा, हथियारों का प्रदर्शन कर भय का वातावरण बनाना अपराध है और अगर कोई भविष्य में भी ऐसा करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।