जोधपुर : कब थमेगा यह नशे का कारोबार, फिर पकडे गए स्मैक व डोडा पोस्त के साथ तीन

नशे ने देश के युवाओं को अपने शिकंजे में जकड रखा हैं और इसके खिलाफ पुलिस मुस्तैदी से कारवाई कर रही हैं ताकि इस नशे पर लगाम लगाई जा सकें। जोधपुर पुलिस ने एंटी ड्रग ड्राइव का विशेष अभियान छेड़ रखा है जिसके तहत कारवाई करते हुए स्मैक व डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिले के बाप थाना क्षेत्र ने पुलिस ने एक कार से तीन जनों के पास से 60 ग्राम स्मैक, 4 किलोग्राम डोडा पोस्त व 70 हजार रुपए नगर बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक(जोधपुर ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि इन दिनों पूरे जिले में एंटी ड्रग ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है। बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक अल्टो कार में सवार तीन जनों को रोक कर कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी 60.50 ग्राम स्मैक, 4 किलोग्राम डोडा पोस्त व 70 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।

पुलिस ने कार में सवार फलोदी तहसील के हिंडालगोल निवासी 19 वर्षीय अनीश के अलावा हनुमानगढ़ निवासी 42 वर्षीय जीवणराम व 60 वर्षीय मोहम्मद नवाज को गिरफ्तार कर लिया। उनसे स्मैक व डोडा पोस्त लाने के मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है। तीनों डोडा पोस्त व स्मैक लेकर क्षेत्र में इसे बेचने के लिए जा रहे थे।