जयपुर : युवती से ज्यादती कर विडियो वायरल करने वाले तीन और गिरफ्तार, एक हजार लोगों से हुई पूछताछ

शुक्रवार शाम एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवती के साथ चलती कार में ज्यादती की गई थी। जिसे सायबर सेल द्वारा रूकवाया गया। इस मामले में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीमों ने मंगलवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी दो आरोपी पकडे जा चुके हैं। आरोपी जयपुर के अलग-अलग इलाके में किराये के मकान में रहते थे लेकिन सोमवार को मामले का खुलासा होने के बाद तीनों फरार गए थे। पुलिस टीमों ने मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर अलवर से पकड़ लिया। थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया आरोपियों ने पीड़िता के वीडियो को अलग-अलग एप से वायरल किया था।

पुलिस ने सोमवार को इंदौर से अभिषेक राठौड़ और पश्चिम बंगाल के नदिया निवासी दलाल संजू बंगाली को गिरफ्तार किया था। इनकी ही निशानदेही पर मंगलवार को अजमेर निवासी सत्यनारायण जाट, बिहार के बक्सर निवासी मोंटू केसरी और दौसा के कोलवा निवासी भवानी सिंह गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया। पहचान-शुदा आरोपियों को पकड़े जाने के बाद ही अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकेंगे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दलाल ने 15 अक्टूबर को जयपुर भेजा था। यहां आने के बाद मानसरोवर स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। 19 अक्टूबर को आरोपी युवती को सेज की ओर ले गए थे।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया शुक्रवार शाम को वीडियो वायरल हुआ था। वॉयस में आया जयपुर या आस-पास के लोग हैं। ऐसे में सायबर सेल द्वारा वीडियो को रुकवाया गया। कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, डीसीपी ईस्ट अभिजित सिंह, डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा, डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, डीसीपी साउथ हरेन्द्र महावर के नेतृत्व में कमिश्नरेट की टेक्निकल टीम, सीएसटी, डीएसटी व सभी थानों की स्पेशल टीमों को लगाया। एक हजार लोगों से पूछताछ और रिकॉर्ड खंगालने के बाद एक दलाल को पूछताछ हुई तो मामला खुल गया।