सीकर : पुलिस की नाकामी या चोरों की होशियारी, चौकी के पास की दुकान में हुई चोरी

अगर किसी का घर-दुकान पुलिस चौकी के पास होता हैं तो वह संतुष्ट रहता हैं कि उसके यहां चोरी की संभावना बहुत कम हैं। लेकिन सीकर कस्बे के रामगढ़ बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर चोरों ने पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान को ही अपना शिकार बनाया और हजारों रूपए का सामान लूटकर ले गए। चोरी की जानकारी ग्राहक के दुकान पर सामान लेने के लिए आने पर हुई। व्यापारी ने गांव से सुबह दुकान आकर देखा और पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी में सूचना दी।

चूरू जिले के रायपुरिया गांव निवासी रामकरण ढाका ने रामगढ़ बाईपास पर ऑटो वर्क्स की दुकान पुलिस चौकी के पास दो लोहे की अलमारियों में कर रखी है। प्रतिदिन की तरह रामकरण शाम को 5।30 बजे मंगलवार को गांव रायपुरिया चला गया। इस दौरान किसी वाहन चालक ग्राहक ने अपना मरम्मत का सामान दुकान के पास रखा था, जिसे वह करीब साढ़े आठ बजे बाद रात को लेने आया, लेकिन सामान नहीं मिलने पर उसने रामकरण ढाका को फोन कर पूछा।

सुबह मिस्त्री के जल्दी गांव से आकर देखने पर लोहे की एक अलमारी से चोर पिकअप जीप लगाकर सामान ले जाने का पता चला। चोर दुकान से 10 ऑयल बाल्टी, पांच पेटी ब्रेक ऑयल, ब्रेक, क्लच सहित अन्य रिपेयरिंग का सामान, 90 हजार रुपए के हिसाब की डायरी व बहीखाता के थैले सहित 80 हजार रुपए का सामान ले गए।