रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने किया खुलासा किन लोगों को है कोरोना से अधिक खतरा

कोरोना का कहर दुनिया में जारी हैं जहां हर दिन कई मरीज इसका शिकार बन रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके खतरे को देखते हुए लगातार इसपर रिसर्च की जा रही हैं ताकि खतरे को दूर किया जा सकें। हाल ही में ब्लड एडवांसेज जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई जिसमें बताया गया हैं कि कोरोना से गंभीर तकलीफ होने का खतरा उन लोगों को भी है जिन्हें लाल रक्त कोशिका (RBC) से जुड़ी तकलीफ सिकल सेल डिसीज (SCD) है। कोरोना से उन्हें खतरा अधिक है जिन्हें असहनीय दर्द या पहले से अंग संबंधी तकलीफ है।

रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बताया है कि लाल रक्त कणिका से जुड़ी कोई तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती होने का खतरा भी अधिक रहता है। अमेरिका में एससीडी की तकलीफ सामान्य है और एक लाख से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं। सीडीसी का कहना है कि काले और अफ्रीकी अमेरिकी मूल के 365 लोगों में से एक व्यक्ति इस रोग से ग्रसित होता है। 16,300 हिस्पैनिक अमेरिकी में से एक को जन्म के साथ ये तकलीफ रहती है।

मेडिकल कॉलेज ऑफ विसकॉनि के मेडिसिन विभाग के डॉ। लाना मुकालो का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच कोई मरीज जोड़ों में असहनीय दर्द की शिकायत के साथ आ रहा है तो उसकी कोरोना जांच जरूरी करानी चाहिए। जोड़ों में असहनीय दर्द कोरोना का लक्षण हो सकता है। ऐसे लोगों को महामारी में अधिक सतर्क रहना होगा।