श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने किया कमाल, जड़े एक ओवर में छह छक्के #VIDEO

जब भी कभी एक ओवर में छह छक्कों की बात आती हैं तो सभी के मन में युवराज की वह अंतर्राष्ट्रीय पारी सामने आ जाती हैं। लेकिन ऐसा ही कमाल अब श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने एक पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान किया और एक ही ओवर में छह छक्के जड़ डाले। यह कारनाम रविवार को पनागोडा में सैन्य मैदान में चल रहे मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट के दौरान हुआ। परेरा अब एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं वह श्रीलंका की तरफ से लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

परेरा ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे थे। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तब 20 गेंदों का खेल बाकी था। इसके बाद ताबड़तोड़ पारी खेली और छह छक्के के साथ 13 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। परेरा ने पारी में आठ छक्के जड़े थे और यह पारी किसी श्रीलंकाई का लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है। पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर कौशल्या वीररत्ने ने 2005 में 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।

परेरा इस तरह पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले नौंवे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और हाल में कीरोन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं। परेरा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में श्रीलंका के लिए छह टेस्ट, 166 वनडे और 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।