कर्नाटक उपचुनाव में मिली जीत पर बोले कुमारस्‍वामी, 'यह विजय हमें घमंडी नहीं बना रही'

कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यहां बेल्लारी सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार बीएस उग्रप्पा ने जीत दर्ज की है। वहीं जामखंडी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के आनंद न्यामा गौड़ा ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा रामनगर विधानसभा सीट मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने जीती है। शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के बीवाय राघवेंद्र ने जीत दर्ज की है और मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस ने जीत हासिल की है। पांच में से चार सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस की बढ़त पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, "कर्नाटक में 4-1 रिजल्ट देखकर लग रहा है जैसे कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई टेस्ट सीरीज जीती हो। गठबंधन ने कर दिखाया।" वही जीत से उत्‍साहित राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्‍वामी ने कहा कि 'यह जीत लोगों में हमारे विश्‍वास को दर्शाती है और यह विजय हमें घमंडी नहीं बना रही है'। साथ ही उन्‍होंने राज्‍य की 28 लोकसभा सीटों पर भी आगामी आम चुनावों में जीत दर्ज करने का लक्ष्‍य बताया।

उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'मैं राज्‍य और केंद्र में कांग्रेस नेताओं को बधाई देता हूं। साथ ही जेडीएस के राज्‍य के नेताओं और कार्यकर्ताओं, जिन्‍होंने इस जीत को दिलाने के लिए साथ काम किया। बीजेपी ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र मैत्री बताया था, लेकिन उनका यह तर्क आज गलत साबित हुआ '।

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह चुनाव पहला चरण थे। यहां 28 लोकसभा सीटें हैं। हम कांग्रेस के साथ मिलकर इन सभी सीटों को जीतेंगे और यह हमारा लक्ष्‍य है। यह सिर्फ एक खाली दावा नहीं है, क्योंकि आज हमने जीत दर्ज की है। यह लोगों में हमारे विश्‍वास को दर्शाता है। यह जीत हमें घमंडी नहीं बना रही है'। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं कहा या टीपू जयंती मनाइये या मत मनाइये। हम सभी ने कहा कि इस देश में बहुत सारे समुदाय रहते हैं और लोग अपने नेताओं की जयंती मनाना चाहते हैं। अगर वे (बीजेपी) उत्सव का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते हैं, तो उन्‍हें इसमें भाग लेने की कोई आवश्यकता नहीं है'।