IPL 2020 : अक्षर पटेल के लिए यह सीजन बन रहा वरदान, दिग्गजों के बीच रहे सबसे किफायती

इस साल कोरोना के चलते आईपीएल UAE में आयोजित किया जा रहा हैं। इस बार जहां दिग्गज गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असमर्थ रहे हैं वहीँ गुमनामी में खो गए खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल सबसे किफायती साबित हो रहे हैं। आईपीएल का यह सीजन अक्षर पटेल के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। उन्होनें अब तक 90 गेंदों में महज 72 रन दिए हैं।अक्षर पटेल दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. सोमवार को दिल्ली का बैंगलोर से मैच था जिसमें वे मैन ऑफ़ ऑफ़ द मैच रहे थे।

रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, सुनील नरीन और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिनर जहां रनों पर अंकुश लगाने में अब तक असफल रहे हैं। वहीं अक्षर 14 ओवरों में महज 4.57 रन प्रति ओवर खर्च कर (कुल 64 रन देकर चार विकेट) अब तक इस आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज बनकर उभरे हैं। अक्षर ने इस आईपीएल में अब तक चार मैच खेले हैं, लेकिन किसी भी मैच में 18 से ज्यादा रन नहीं दिए हैं। कंजूसियत के मामले में वह अफगानिस्तान के रशीद खान पर भी भारी पड़े हैं।

रशीद ने पांच मैचों में अब तक 20 ओवर में 5.20 रन प्रति ओवर 104 रन खर्च किए हैं। वह आईपीएल में किफायती गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनसे ऊपर एक और भारतीय स्पिनर आरसीबी के वाशिंगटन सुंदर ने अपनी कंजूस गेंदबाजी का डंका बजा रखा है। उन्होंने 4.80 की दर से 15 ओवर में 72 रन दिए हैं।

अपने पहले आईपीएल में 6.13 रन प्रति ओवर दिए थे

किफायती गेंदबाजी के हिसाब से अक्षर पटेल के लिए आईपीएल का उनका साल 2014 में किंग्स इलेवन के लिए पहला सत्र बेहतरीन गया था। जहां उन्होंने 17 मैचों में 6.13 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए थे और 17 विकेट लिए थे।

खास बात यह है कि अक्षर इस आईपीएल में मौके के हिसाब से विविधिता ला �