जोधपुर : पुलिस की तत्परता से रुकी धोखाधड़ी, साइबर सैल से संपर्क साध रिफंड करवाए रूपए

शहर में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस की तत्परता बड़ी काम आई और अकाउंट से कटे पैसे फिर से रिफंड करवा दिए गए। घटना शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर रहने वाले एक व्यवसायी के साथ हुई जिसे 17 मार्च को नया क्रेडिट कार्ड मिला ही था कि किसी ने बैंक अधिकारी बनकर उनसे OTP मांगा और खाते से पैसे निकाल लिए। थानाधिकारी पाना ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोबिक साइबर सैल से संपर्क साधा और जानकारी दी। तब शातिर के फर्जी खाते में गए रुपयों को आगे जाने से बचा लिया गया। रुपए नरेंद्र जैन के खाते में रिफंड हो गए।

बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड पर रहने वाला नरेंद्र जैन पुत्र घेवरचंद जैन ने हाल ही में एक नया क्रेडिट कार्ड लिया था। 17 मार्च को उसे क्रेडिट कार्ड मिला। फिर कुछ देर बाद किसी शख्स ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए विधि को समझाने के साथ OTP नंबर ले लिए। ओटीपी नंबर दिए जाने के साथ ही उसके बैंक एकाउंट से 29 हजार 819 रुपए निकाल लिए। नरेंद्र जैन ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने आमजन से अपील की है कि बैंक संबंधी कोई जानकारी किसी को ना दी जाएं। यदि गलती से दे भी दी है और खाते से रुपए कट गए है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें। ताकि यथासंभव रुपयों का रिफंड करवाया जा सके। यदि देरी से जानकारी दी जाती है तो बदमाश फर्जी खाते में रुपए को अपने खाते में डलवा देता है फिर पता लगाना मुश्किल हो जाता है। तुरंत जानकारी मिलने पर मोबिक साइबर सैल से कांटेक्ट कर रुपयों का रूकवाया जा सकता है।