प्रदेश में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं जिसने आम लोगों की चिंता को बढ़ाने का काम किया हैं। राजस्थान के सीकर में पिपराली चौराहे से सोमवार को व्यापारी की स्कॉर्पियो चोरी हो गई। गाड़ी में दिनभर की कमाई 9 लाख रुपए व मोबाइल भी था। पीड़ित सांवरमल पुत्र मोहनलाल कुमावत निवासी कटराथल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी जयपुर-झुंझुनूं बाइपास पर संपत्ति स्टील नाम से दुकान है। वह सोमवार शाम 7:35 बजे स्कॉर्पियो से घर जा रहा था।
पिपराली चौराहे के पास सामान लेने के लिए गाड़ी रोकी। स्काॅर्पियो में उसका 13 वर्षीय दोहिता बैठा हुआ था, इसलिए वह चाबी गाड़ी में लगी हुई छोड़कर चला गया। अचानक एक युवक गाड़ी में आकर बैठ गया और उसके दोहिते को धक्का मारकर गिरा स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गया।
गाड़ी में 9 लाख रुपए थे। पीड़ित का मोबाइल भी गाड़ी में ही रखा हुआ था, जो अब बंद आ रहा है। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित सांवरमल लोहे का बड़ा व्यापारी है। वह लोहे व स्टील की रैलिंग, स्टील पाईप्स सहित अन्य का व्यापार करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दो जने बाइक पर गोदाम आकर रैकी करके गए थे
सांवरमल के जंवाई महेंद्र कुमावत ने बताया कि घटना के बाद उसने गोदाम के सीसीटीवी चेक कराए तो उसमें एक घंटे पहले बाइक पर दो युवक सवार होकर पिकअप के पीछे आ रहे थे। उनमें से एक युवक ने गलव्ज पहन रखे थे व मास्क भी लगा रखे थे। इन युवकों ने गोदाम से करीब एक घंटे पहले रैकी भी की थी। मोबाइल पर किसी से बात भी की। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी फरार हो गए।