बाड़मेर : दुकान में घुसने के लिए चोरों ने लिया खिड़की का सहारा, सीसीटीवी से हो रही जांच

प्रदेश में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं जो कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं। बाड़मेर के परेऊ में चोरों ने दुकान में घुसने के लिए खिड़की का सहारा लिया और नकदी व सामान ले गए। गिड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार रेखाराम लेघा ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया कि परेऊ कस्बे के मुख्य चौराहे पर उसकी मेडिकल की दुकान है। रविवार रात को वह हमेशा की तरह दुकान बंद करके घर चला गया।

सोमवार सुबह पहुंचा और दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी व गल्ले के ताले टूटे हुए मिले। देर रात चोर नकदी व सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। दुकान की खिड़की से कुछ ही दूरी पर पदचिन्ह भी मिले है। गौरतलब है कि कस्बे में चोरी की पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी है।