राजस्थान के पाली जिले के बूसी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लोहे की अलमारियां व अक्षय पेटिका का ताला तोड़कर उसमे रखी नगद राशि व विद्यालय सबंधी कुछ रिकार्ड चुराकर ले गए। प्रधानाचार्य तरुण प्रिया बारहठ ने बताया कि बुधवार को मध्यावधि अवकाश से समस्त स्टाफ विद्यालय ड्यूटी पर लाैटे तो विद्यालय के ताले टूटे हुए मिले।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश किया तो प्रधानाचार्य कक्ष के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था तथा अंदर दो अलमारी व दराज के ताले टूटे हुए एव समान बिखरा हुआ पड़ा था। कार्यालय में रखी लोहे की छह अलमारियां, दराज तथा प्राथमिक विद्यालय कार्यालय में दो अलमारी सहित कुल दस अलमारियों, दराजो तथा अक्षय पेटिका के ताला तोड़कर नगदी व विद्यालय सबंधी कुछ रिकॉर्ड चोर चुराकर ले गए।उसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर बुधवार को खोड़ पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित मय स्टाफ सहित मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।