हरियाणा : धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री से एक लाख कैश और लैपटॉप हुआ चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव निंबरी में धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी की वारदात CCTV में कैद हुई जिसमें चोर मेनगेट फांदकर फैक्ट्री में घुसे और ऑफिस की ग्रिल काटकर वारदात को अंजाम देते हुए एक लाख कैश और लैपटॉप ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो दो युवक नजर आए दोनों युवक तड़के 3:53 बजे मेनगेट के बाहर आए। उनमें से एक गेट फांदकर अंदर चला गया, जबकि दूसरा बाहर ही खड़ा रहा। कूदने के बाद चोर ने मेनगेट की अंदर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई और अंदर न आ सके। इसके बाद चोर ने ग्रिल काटी और ऑफिस में घुसा। चोर ने काउंटर की दराज का ताला तोड़कर कैश और काउंटर से लैपटॉप चोरी कर लिया। चोर 4:24 बजे बाहर निकल गया।

सेक्टर-25 पार्ट-2 निवासी जगत किशोर ने बताया कि बपौली रोड के निंबरी गांव में दाक्षी ट्रेडर्स के नाम से उनकी धूपबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। स्टाफ रात 8 बजे फैक्ट्री बंद कर के घर आए गए। अगली सुबह जब स्टाफ फैक्ट्री पहुंचा तो अंदर से गेट नहीं खुला। स्टाफ ने उन्हें फोन किया। उन्होंने गेट के ऊपर से अंदर जाने को कहा। फिर एक कर्मचारी ने गेट के ऊपर से अंदर जाकर कुंडी खोली। अंदर गए तो देखा की ऑफिस की खिड़की की ग्रिल कटी थी। स्टाफ ने इस बारे में उन्हें बताया तो जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे। जांच करने पता चला कि लैपटॉप और कैश गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लैपटॉप में अकाउंट और फैक्ट्री से संबंधित रिकॉर्ड और दस्तावेज थे।