अलवर : बिना ताले तोड़ शटर काे उखाड़कर दुकानों में घुसे चोर, चुराएं नकदी और सामान

अलवर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं और बेखौफ बदमाश अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अलवर के बहरोड़ में बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात काे नए बस स्टैंड पर चार दुकानाें के शटर उखाड़ कर निशाना बनाया और बिना ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर नकदी और सामान चुराकर ले गए। बुधवार सुबह बहरोड़ थानाधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का मौका देखा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जिसके आधार पर चोरों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएगा। यही नहीं रात के समय गश्त भी बढ़ाने की बात कही है। इसके बाद दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा। असल में चोरों ने दुकानों की छत पर चढ़कर शटर को उखड़ा कर अंदर घुसे। चारों दुकान सटी होने के कारण उनमें ही चोरी की गई है।

बुधवार सुबह जल्दी दुकानदार आए तो दुकानों के शटर को देख हक्के-बक्के रह गए। अन्दर देखा तो सामान बिखरा पड़ा मिला। गल्ले में रखी रकम पार कर ले गए। चारों दुकानदारों ने बताया कि गल्ले से हजारों रुपए नकदी ले गए। इसके अलावा दुकानों के अन्दर का सामान भी चोरी हुआ है। मौटे तौर पर कई लाख की चोरी बताई गई है। दुकानदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि गल्ले से पांच से छह हजार रुपए ले गए। वहीं दूसरी दुकान के मालिक नवीन ने बताया कि करबी 15 हजार रुपए की नकदी व जूते चोरी कर ले गए। इसी तरह दो अन्य दुकानों का भी सामान व नकदी चोरी हुई है।