पाली : दिनदहाड़े अलमारी तोड़ चोरी, कांच से पैर लहूलुहान फिर भी की वारदात

चोर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देना पसंद करते हैं। लेकिन बेखौफ बदमाश अब दिन में भी चोरियां करने लगे हैं। पाली के खेतावास में चोर ने दिनदहाड़े एक मकान की कुंडी सरकाकर अलमारी तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो यह रही कि चोर का पैर अलमारी से जख्मी हो गया था फिर भी उसने वारदात को अंजाम दिया। मकान में रखी लाेहे की एंगल से आराेपी ने अलमारी ताेड़ी ताे कांच फूट कर नीचे गिर गए, जिससे चाेर के पैराें में कांच से गहरे घाव लगे। बुधवार काे एक बार फिर सदर थाना पुलिस ने एमओबी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर खून से पैराें के निशान के धब्बाें से फुट प्रिंट जुटाए है।

अलमारी से जेवरात लेकर भागे चाेर के खून से सने दाेनाें पैराें के निशान कमरे से लेकर बरामदे और चाैक तक में दिख रहे हैं। घटना के समय आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र स्कूल से लाैट कर बाथरुम में नहा रहा था, जबकि उसके नाना-नानी खेत में काम करने गए थे। यह घटना मंगलवार दिन में 1 से 1:30 बजे के बीच की है। मकान मालिक नेमाराम सीरवी ने यह जेवरात खून-पसीने की कमाई कर जमा किए थे।

खेतावास गांव का नेमाराम सीरवी पुत्र भूराराम ने पाली के मुख्य मार्ग पर स्थित मकान में अपने दाेहिते रिषभ सीरवी के साथ रहता है। मंगलवार दाेपहर काे रिषभ स्कूल से लाैटा ताे नेमाराम अपनी पत्नी के साथ खेत पर चला गया। कुछ देर बाद ही रिषभ मकान के मुख्य गेट का दरवाजा अंदर से बंद कर बाथरुम में नहाने चला गया, जबकि मकान के दूसरी ओर दरवाजे पर कुंडी लगाना भूल गया। इसका फायदा चोर ने उठा लिया।