1 अगस्त से बदल जाएंगे रुपये-पैसों से जुड़े ये 4 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानें कैसे

देश में हर माह की पहली तारीख से कुछ न कुछ बदलाव या नए नियम लागू होते हैं। 1 अगस्त से आपके जीवन से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। रुपये-पैसों से जुड़े 4 नए नियम या बदलाव 1 अगस्त 2021 से देश में लागू होने जा रहे हैं। इनमें से कुछ नियमों से आपको फायदा होगा और कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ने वाले हैं। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।।

छुट्टी के दिन भी बैंक खाते में आएगी सैलेरी

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automated Clearing House- NACH) सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित NACH के माध्यम से बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि की भुगतान होता है। 1 अगस्त से NACH की सुविधा 7 दिन 24 घंटे मिलने से कंपनियां सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगी। ऐसे में अब आपकी सैलरी छुट्टी के दिन नहीं रुकेगी। 1 अगस्त 2021 से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पैसा बैंक खाते में आ जाएगा।

ICICI Bank के बदल जाएंगे ये नियम

1 अगस्त से ICICI बैंक कुछ शुल्कों में बढ़ोतरी करने वाला है। यह बढ़ोतरी बचत खातों के लेनदेन एटीएम ट्रांजेक्शन इंटरचेंज और चेकबुक से जुड़ी हुई है। ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस दी जाती है। 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा। फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे। ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रति निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा। होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर प्रतिदिन 25,000 रुपये तक कैश निकालने पर चार्ज नहीं है। उसके बाद 1000 रुपये निकालने पर 5 रुपये देना होगा।

ICICI बैंक के ग्राहकों को 25 चेक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद प्रति 10 चेक के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन मुफ्त रहेंगे। वहीं, बाकी सभी शहरों में महीने में 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलेंगे। इससे अधिक एटीएम ट्रांजेक्शन करते हैं तो हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये चुकाने होंगे, जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 8.50 रुपये का चार्ज लगेगा।

ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 1 अगस्त से एटीएम (ATM) से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। RBI ने ATM ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ा दिया है। RBI ने इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये से 17 रुपये कर दिया है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। आरबीआई इसकी इजाजत पिछले माह दे चुका है। बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिये एटीएम लगाते हैं और दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी इसके जरिए सेवाएं दी जाती हैं। निर्धारित सीमा से अधिक उपयोग के एवज में वे शुल्क लेते हैं जिसे इंटरचेंज फीस कहते हैं।

1 अगस्त से IPPB लेगा डोरस्टेप बैंकिंग के लिए चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) 1 अगस्त 2021 से अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के लिए चार्ज लेना लागू करने वाला है। अभी IPPB डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है लेकिन 1 अगस्त से बैंक हर ग्राहक से डोरस्टेप बैंकिंग के मामले में कुछ सर्विस पर 20 रुपये और GST लेने वाला है। डाकघर के प्रॉडक्ट जैसे सुकन्या समृद्धि खाता, PPF, RD, LRD के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। मोबाइल पोस्टपेड और बिल पेमेंट के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।