राजस्थान : नई कोरोना गाइडलाइन कल से होगी लागू लेकिन संडे कर्फ्यू से आज ही मिली छूट, रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

कोरोना के घटते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की थी जिसके अनुसार संडे कर्फ्यू में छूट और स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था जो कि सोमवार 31 जनवरी से लागू होनी हैं। लेकिन संडे कर्फ्यू से आज ही छूट मिल गई और बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार रात संशोधित गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें बताया कि देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। पहले संडे कर्फ्यू अगले सप्ताह से खत्म होने वाला था। नाइट कर्फ्यू सहित दूसरी पाबंंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। सरकार आगे भी अब कोरोना के हालात देखकर एक-एक करके पाबंदियां हटाएंगी। इसके लिए हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की जा सकती है। जनवरी में भी अब तक हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की है।

नई गाइडलाइन के हिसाब से शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 100 मेहमानों को ही बुलाने की अनुमति रहेगी। गृह विभाग ने शुक्रवार रात को जारी गाइडलाइन में कुछ संशोधन करते हुए शनिवार रात को फिर गाइडलाइन जारी की है।

सरकार ने 31 जनवरी तक सबके लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया है। 1 फरवरी से बिना वैक्सीन लगे लोगों के लिए पाबंदियां लगाने को लेकर अलग से गाइडलाइन जारी की जा सकती है। बिना वैक्सीन वालों को आगे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित किया जा सकता है। सरकार नई गाइडलाइन पर काम कर रही है, जिसे जल्द जारी किए जाने की तैयारी है।