मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश चाह रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, अब सिर्फ NEET के जरिए मिलेगा दाखिला

मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश चाह रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। अब सिर्फ एक ही परीक्षा से देश भर के अलग - अलग मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हो जायेगा। इसके अलावा अन्य सभी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को खत्म किया जाएगा। यह परीक्षा नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) होगी। यानी, अब देश के किसी भी केंद्रीय या राज्य स्तर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को नीट क्वालिफाई करना होगा। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के लिए अलग परीक्षा ली जाएगी या नहीं। जावड़ेकर ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। नीट उनमें से एक है।