भरतपुर : सख्त लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडी और बाजार में लगी भीड़, क्या ऐसे रूक पाएगा कोरोना!

बढ़ता कोरोना भयावह स्थिति पैदा कर रहा हैं जहां भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है। जिले में अभी 2109 कोरोना के मरीज हैं। करीब 165 लोग कोरोना महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले 48 घंटों में 700 से ज्यादा कोरोना के मामले मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसी संकट को देखते हुए लॉकडाउन की सख्ती बरती गई हैं। लेकिन इसका असर लोगों में कहीं नहीं दिखाई दे रहा हैं। राज्य सरकार के निर्देश के बाद आज से 24 तारीख तक रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। कोरोना की पहली लहर में भरतपुर की सब्जी मंडी के कारण कोरोना का विस्फोट हुआ था। लेकिन अब जब कोरोना लोगों की जान ले रहा है, उसके बावजूद भी सब्जी मंडी के हालात देख कर लगता है कि कहीं ये भीड़ कोई बड़ी अनहोनी न करवा दे।

सब्जी मंडी में न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालन हो रही है और न ही लोग कोरोना की गाइडलाइंस मान रहे हैं। लोग और सब्जी विक्रेता जमकर बिना मास्क के सब्जी मंडी में घूम रहे हैं। वही दूसरी तरफ बाजारों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक है। उसके बावजूद भी बाजारों में वाहन जमकर घूम रहे हैं। लोग कोरोना महामारी के प्रति जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस वाहनों को रोकने के काफी कोशिश कर रही है उसके वावजूद लोग गलियों से वाहनों को निकाल कर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।