नासिक: कुएं में फंसा था सबसे जहरीला कोबरा, वन्यजीव अनुसंधान संगठन ने किया रेस्क्यू; वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक से जहरीले कोबरा को रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है। यह विषैला कोबरा एक कुएं में मिला है जो कि भारतीय चश्मे वाला कोबरा (नाग) प्रजाति का है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन एक गैर-सरकारी वन्यजीव अनुसंधान संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।

फिलहाल इस कोबरा को रेस्क्यू टीम ने अपने पास रखा है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि कोबरा को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आई। लेकिन इसे आखिकरकार पकड़ लिया गया।

बता दें, भारतीय कोबरा अपनी पूरी रेंज में रंग और पैटर्न में काफी भिन्न होता है। वे लगभग कहीं भी पाए जाते हैं। जैसे जंगल में, खेतों में या आबादी वाले क्षेत्रों में। लेकिन ज्यादातर ये कोबरा पानी के पास पाए जाते हैं। यह काफी जहरीला होता है और आक्रामक भी होता है। युवा कोबरा वयस्कों की तुलना में अधिक खतरनाक हैं। कोबरा चूहों, मेंढ़कों, टॉड, पक्षियों, छिपकलियों और अन्य सांपों को खाता है। यह अंडे भी खाता है। इसे खाना पचाने में 48 घंटों का समय लगता है।