मध्यप्रदेश : ओवरटेक करते समय रोड पर खड़े ट्रोले से जा भिड़ी गाडी, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लौट रहे नांदेड़ के संत त्यागी महाराज की गाडी ओवरटेक करते समय रोड पर खड़े ट्रोले से जा भिड़ी। हादसे में संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि गाड़ी में मौजूद चार लोगों को खरोंच भी नहीं आई। ट्रोले के ड्राइवर ने पार्किंग लाइट नहीं जलाई थी। साथ ही काफी कोहरा भी था, जिसकी वजह से संत के ड्राइवर को ट्रोला नहीं दिखाई दिया। सिहोरा पुलिस ने मामले में ट्रोला ड्राइवर मोहम्मद नफीस निवासी शाहीपुर जेठवारा, प्रतापगढ़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्राले का मालिक नागपुर में रहता है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला जांच में लिया है।

सिहोरा पुलिस के मुताबिक पुनेगांव थाना नांदेड महाराष्ट्र निवासी दत्ताराम पुयड़ (27) ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। 7 फरवरी को साथी संभाजी बालाजी जाधव, बाबाजी त्यागी नंद महाराज (50), बलीराम पुयड़ (38), रामचंद्र पांचाल (32), माधव पांचाल (22) के साथ अड़गड़ा नंद महाराज के चुनर आश्रम (छत्तीसगढ़) गए थे। वहां से 10 फरवरी की रात में रतन कुमार को साथ लेकर पुनेगांव नांदेड़ लौट रहे थे। वाहन बालाजी जाधव चला रहा था। सुबह करीब 5।30 बजे कटनी-जबलपुर हाईवे NH-30 के महगवां तिराहे पर ओवरटेक करते समय रोड पर बिना पार्किंग लाइट जलाए खड़े ट्रोले NL02N 9314 से जा टकराई। कोहरा होने के चलते ट्रोला नहीं दिखा। हादसे में बाबा त्यागी नंद महाराज (50) और बलीराम पुयड़ (37) को सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं रतन कुमार के चेहरे पर चोट आई है। अन्य लोग ठीक हैं।