राजस्थान में नहीं थम रहा सड़क हादसों से मौतों का सिलसिला, ट्रेलर ने मारी ट्रक को टक्कर, 2 की मौत

राजस्थान में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोगों को मौत का शिकार बनना पड़ रहा हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के घटित हुआ जिसमें जयपुर कोटा नेशनल हाईवे-52 पर बजरी टोल नाके के पास बड़ा हादसा हुआ। जयपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे ड्राइवर व उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई और वह केबिन में फंस गए। इससे एक और का यातायात भी बाधित हो गया। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी जगदीश कुमार मीणा भी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। जहां ट्रेलर की केबिन में फंसे शवों को सरियों आदि की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों शव निवाई अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रख दिया।

थानाप्रभारी जगदीश कुमार मीणा ने बताया कि अलसुबह करीब 4 बजे जयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने उसके आगे जा रहे ट्रक के पीछे से लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर चालक इरफान खान (27) पुत्र कमरू निवासी करमोदा सवाई माधोपुर और उसके साथी करण सिंह गुर्जर (30) पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी लोरवाडा सवाई माधोपुर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर व उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बरौनी थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से दोनों शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। इस दौरान उनके पास मिले लाइसेंस से उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।