बाड़मेर : छात्र की लापरवाही बनी जान की दुश्मन, ईयरफोन के कारण नहीं आई ट्रेन की आवाज, हुई मौत

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग रास्ते में चलते समय अपने कान में ईयरफोन लगाए रखते हैं ताकि उनका मनोरंजन हो सकें। लेकिन उनका यह मनोरंजन उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता हैं इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता हैं। इसका एक मामला सामने आया बाड़मेर कोतवाली थाना क्षेत्र से जहां छात्र की लापरवाही उसकी जान की दुश्मन बन गई। कलेक्ट्रेट के सामने स्थित रेलवे लाइन पर चल रहे 18 वर्षीय छात्र को ट्रेन ने चपेट में ले लिया। छात्र स्टेडियम में दौड़ करने गया था और वापस लौटते समय पटरी पर चल रहा था। ईयर फोन लगे होने से ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

कोतवाल प्रेम प्रकाश ने बताया कि 18 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी मोढ़ा जैसलमेर 12वीं में पढ़ता है। गांधीनगर में स्थित निजी छात्रावास में रहता था। गुरुवार शाम को आदर्श स्टेडियम गया था, दौड़ लगाने के बाद ईयरफोन लगाए हुए पटरी पर चल रहा था, तभी पीछे से ट्रेन आ गई और छात्र को चपेट में ले लिया। ट्रेन की टक्कर से रविंद्र सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद छात्र के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।