मुम्बई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ने मंगलवार 23 जुलाई से भारतीय शेयर बाजार का मूड बिगाड़ा है वो अभी तक संभल नहीं पाया है। इक्विटी पर शार्ट टर्म कैपिटल और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स बढ़ाये जाने के सदमे से बाजार अभी तक उबर नहीं सका है। बजट के अगले दिन के कारोबारी सत्र में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर स्टॉक्स के नेतृत्व में ये बिकवाली रही। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली है।
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 280 अंकों की गिरावट के साथ 80,149 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 24,413 अंकों पर क्लोज हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.35 फीसदी या 280 अंक की बढ़त लेकर 80,148 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.27 फीसदी या 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 30 शेयर लाल निशान पर थे।
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी लाइफ में 4.36 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3.12 फीसदी, बीपीसीएल में 2.91 फीसदी, एनटीपीसी में 2.67 फीसदी और टाटा मोटर्स में 2.46 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट बजाज फिनसर्व में 2.09 फीसदी, टाटा कंज्यूमर में 1.90 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.88 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.82 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.67 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 2.47 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.69 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.08 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.18 फीसदी, निफ्टी मेटल में
0.04 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.74 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.78 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.59 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.76 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.35 फीसदी, निफ्टी
एफएमसीजी में 0.53 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.60 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.05 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.89 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।