सीकर : दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की हुई ऐसी मौत की सिर हो गया धड़ से अलग, राेडवेज बस ने कुचला

सीकर में बेहद दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। लेकिन इस हादसे में इंसानियत भी कहीं खोती हुई दिखाई दी क्योंकि भीड़ घायल को तड़पता देख उसका विडियो बनाती दिखी। इस हादसे में राेडवेज बस तिराहे पर राेडवेज बस ने बाइक सवार काे कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि राेडवेज बस के नीचे आने से बाइक सवार का सिर धड़ से अलग हाे गया था। घटना के बाद पुलिस ने बस काे जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल रहमान मदीना काॅलाेनी का रहने वाला था।

माेहल्ला कुरैशियान वार्ड 39 में रहने वाले उसके भतीजे माेहम्मद रफीक कच्छावा ने उद्याेग नगर थाने में रिपाेर्ट दी है कि उसका चाचा अब्दुल रहमान मदीना काॅलाेनी से सुबह 11:15 बजे बाइक लेकर बजरंग कांटा की तरफ जा रहा था। डिपाे तिराहे के पास जयपुर नंबराें की राेडवेज बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाकर उसकी बाइक काे पीछे से टक्कर मार दी।

इससे अब्दुल रहमान की माैके पर ही माैत हाे गई। उद्याेग नगर थाने के एएसआई विद्याधर सिंह ने बताया कि घटना के बाद राेडवेज चालक ने बस काे वहीं राेक लिया। बस जब्त कर ली गई है। मृतक का पाेस्टमार्टम कर शव उसके परिजनाें काे साैंप दिया। इधर, बस डिपाे चाैकी प्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार जयपुर नंबर की राेडवेज बस सीकर डिपाे की है। इसके चालक की जानकारी के लिए राेडवेज प्रबंधन काे नाेटिस देकर उसके नाम का पता लगाया जाएगा।

मृतक के माैसेरे भाई निसार अहमद ने बताया कि अब्दुल मैकेनिक था और उसने शांति नगर में दुकान कर रखी थी। वह बाइक लेकर माेटर पार्ट्स का सामान लेने के लिए निकला था। उसके दाे लड़के तथा तीन लड़कियां हैं। दाे भाइयाें में अब्दुल छाेटा था।

घटना के बाद बाइक सवार अब्दुल रहमान माैके पर तड़प रहा था। उसके चाराें तरफ खून बिखरा था, लेकिन किसी ने उसे संभाला नहीं और भीड़ उसका वीडियाे बनाती रही। इसके बाद जानकार सलीमुद्दीन और गुलाम शब्बीर इधर से गुजरे ताे उन्हाेंने पहचान कर अब्दुल के शव काे पिकअप में डलवाया और एसके अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब अब्दुल की माैत हाे चुकी थी।