राजस्थान : समकक्ष या सीनियर अधिकारियों को सौंपे गए पटवारियों के अधिकार, हुआ विरोध

प्रदेश में लगातार पटवारियों द्वारा आन्दोलन किया जा रहा हैं जिसकी वजह से कई काम ठप होने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। आंदोलन के कारण पब्लिक के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। लोग पटवार घरों से परेशान होकर लौट रहे हैं। इस बीच सरकार द्वारा पटवारियों के अधिकार समकक्ष या सीनियर अधिकारियों को सौंप दिए गए और इस निर्णय का पटवारियों ने विरोध करते हुए आदेश की प्रति जलायी। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे पटवारियों ने 15 जनवरी से आज दिन तक जितने भी आदेश आंदोलन से संबंधित राज्य सरकार ने जारी किए हैं उनकी होली जलाकर विरोध किया है।

राजस्व विभाग ने बीते दिनों एक आदेश जारी कर पटवारियों के अधिकार उनके समकक्ष या सीनियर अधिकारियों को देने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं। निर्देश में कहा गया कि पटवारियों के समकक्ष या उनके उच्चतर स्तर के कार्मिकों से आमजन से संबंधित काम करवाए जाएं, ताकि आमजन को राहत पहुंचाई जा सके। इस मामले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हमने पटवारियों की अधिकांश मांग मान ली है। लेकिन वित्त विभाग से जुड़ी कुछ मांगे हैं, जिनका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है। विभाग राज्य की वित्तीय परिस्थितियों को देखकर ही इस पर निर्णय करेगा। पटवारियों के आंदोलन को देखते हुए हमने उनके अधिकारी दूसरे अधिकारियों को दिए हैं।