लगातार दूसरे दिन दर्ज की गई सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 300 तो चांदी 950 रुपए उतरी

शादी का सीजन आने वाला हैं और इसके लिए सभी सोने-चांदी के गहने तैयार करवाते हैं। ऐसे में जो लोग भी गहने बनवाना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी हैं जिसके अनुसार आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच रहे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं। जयपुर में सोना 24 कैरट 10 ग्राम 300 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 950 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद बाजारों में एक बार फिर ग्राहकों को रौनक देखने को मिल रही है। हांलाकि जानकारों का कहना हैं कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में डिमांड बढ़ने के साथ ही कीमत बढ़ने की भी संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 48 हजार 900 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 46 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरट 38 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 30 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 61 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।