अलवर : गेंहू की आड़ में अफीम की खेती, पुलिस ने जब्त किए पौधे

देखा जाता हैं कि कई आपराधिक तत्व अपने सही काम की आड़ में गलत धंधे करते हैं। इसका एक मामला सामने आया गुरुवार को जहां जिले के थानागाजी क्षेत्र में सीलीबावड़ी में गेहूं के खेत में पुलिस ने अफीम के पौधे जब्त किए हैं। यहां गेंहू की आड़ में अफीम की खेती की जा रही थी।थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गेंहू के खेत से अफीम के पौधे जब्त किए हैं। काश्तकार मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में काश्तकार गोवर्धन मीना पुत्र रामकुंवार मीना निवासी सीलीबावड़ी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सीलीबावड़ी के उस खेत में पहुंचे जहां अफीम के पौधे गेहूं के खेती की मेड पर लगे मिले। सीलीबावड़ी निवासी काश्तकार गोवर्धन मीना के गेंहू के खेत पर पुलिस ने अफीम के 20 से 25 पौधे मिले। जिनको उखाड़कर पुलिस ने जब्त कर लिया। प्रतापगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार को सूचना दी। इसके बाद कानूनगो पेमाराम मीना भी मौके पर पहुंचे।