जयपुर : एक अप्रैल से बदलने जा रहा अस्पतालों के खुलने का समय, सुबह 8 बजे से देखेंगे डॉक्टर

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों की OPD का समय एक अप्रैल से बदलने जा रहा हैं जिसमें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे की बजाय इसका समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। एक अप्रैल से जयपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों का समय बदलने वाला हैं। जयपुर के SMS अस्पताल अधीक्षक ने भी आदेश जारी करते हुए एक अप्रैल से नई समय सारणी के मुताबिक OPD व्यवस्था संचालित करने के लिए कहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ग्रीष्म कालीन समय सारणी एक अप्रैल से लागू होगी। सामान्य दिनों के अलावा रविवार या सरकारी छुट्‌टी के दिन दो घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक OPD संचालित होगी।

इसके लिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदेश जारी कर दिए हैं। धुलंडी पर ट्रामा सेंटर में रहेगी विशेष व्यवस्था राज्य सरकार की जारी कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक, धुलंडी पर सामूहिक रूप से होली खेलने पर रोक है। इसके बावजूद SMS अस्पताल प्रशासन ने धुलंडी पर अस्पताल के इमरजेंसी सेक्शन में विशेष व्यवस्थाएं करने का निर्णय किया है। हर साल की तरह होली पर रंगों से होने वाली एलर्जी या होली के दौरान होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे की डयूटी लगाने के लिए कहा है। अस्पताल अधीक्षक ने न्यूरोसर्जरी, हड्डी रोग, एनेस्थीसिया, सामान्य सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और नेत्र रोग विभाग में एक-एक डॉक्टर या सीनियर रेजीडेंट की ड्यूटी ट्रामा सेंटर में लगाने के निर्देश दिए हैं।