जोधपुर : नौकर ने ही लगाई दुकान में सेंध, रात को ताला खोल पार किया हजारों का माल, CCTV से नहीं बच पाया

आपने देखा ही होगा कि सबसे ज्यादा आहत आपको आपके परिचित ही करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जोधपुर में जहां नौकर ही दुकान का ताला खोल सामान पार करता रहा। पाल रोड स्थित नरपत नगर में आई एक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की दुकान में हजारों का माल पार होता रहा। दुकान मालिक ने अपने पुराने नौकर पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। आरोप है कि उसने नकली चाबी से ताले खोलने के बाद वारदातों को अंजाम दिया है। दुकान से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराया है। दुकानदार की रिपोर्ट पर अब देवनगर पुलिस ने जांच आरंभ की है।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि इस बारे में नरपत नगर मकान नंबर 18 में रहने वाले विनोद कुमार जैन ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान नरपत नगर 93 में एएम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से है। उसकी दुकान में वर्ष 2019 मार्च से लेकर नवंबर तक पाली के जैतारण निवासी बुधाराम कार्य करता था। बाद में उसने नौकरी छोड़ दी।

अभी हाल ही में दुकान में इलेक्ट्रॉनिक सामान कम होने का संदेह हुआ। तब दुकान मालिक विनोद कुमार ने अपनी दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरों से पता लगाने का प्रयास किया। सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक की रिकॉर्डिंग जांची। मगर उसमें कोई चोरी करता नजर नहीं आया। दुकान के नए नौकरों पर भी नजर रखी गई। मगर कोई चोरी करता नहीं दिखा।

फिर सीसीटीवी कैमरों को चालू ही रखा गया। तब पता लगा कि रात दस बजे के बाद पुराना नौकर बुधाराम आता है और नकली चाबी से दुकान के पीछे से प्रवेश करता है। वह अपने साथ दो मोबाइल लेकर आता है और एक से टार्च करता है और दूसरे मोबाइल से इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट चेक करता है। बाद में सामान को कार्टन में भरकर बोरे में डाल कर ले जाता है। पीड़ित की रिपोर्ट पर अब देवनगर पुलिस ने तफ्तीश आरंभ की है।