जयपुर : बाइक सवार बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर की ट्रक की लूट, टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

बुधवार शाम राजधानी जयपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों की करतूत देखने को मिली जिसमें बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रक की लूट को अंजाम दिया। राजधानी में अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर तीन मोटरसाइकिलों पर आए बदमाश बुधवार शाम को ड्राइवर को डरा धमकाकर ट्रक लूटकर भाग निकले। घटना के बाद ड्राईवर रणजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी। तब मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सच्चाई और बदमाशों का हुलिया जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास और बगरु टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। ताकि बदमाश पकड़े जा सके। यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं मामला फाइनेंस रिकवरी से तो जुड़ा हुआ नहीं है। मुकदमे की जांच एएसआई जले सिंह कर रहे है।

पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर रणजीत सिंह अजमेर जिले में मदनगंज का रहने वाला है। उसने बताया कि वह ट्रक लेकर अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे से गुजर रहा था। इस बीच बुधवार को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में हाइवे पर ठहरा। वहां तोंदवाल भवन के सामने खड़े ट्रक के टायर चेक कर रहा था। तभी पल्सर बाइक पर दो लड़के आए। कुछ देर बाद दो और मोटरसाइकिलों पर युवक आ गए। इसके बाद डरा धमकाकर ट्रक की चाबी, उसका ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रक के दस्तावेज छीन लिए। फिर दो बदमाश ट्रक लूटकर अजमेर की तरफ भाग निकले।