दिल्ली : शख्स ने पुलिस पर ही तान दिया कट्टा, मामला 85 रुपये की लूट का

अक्सर पुलिस के सामने भी अचानक ही चुनौती आ जाती हैं जिससे निपटने के लिए उन्हें समझदारी दिखानी पड़ती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब 85 रुपये लूटकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस पर ही कट्टा तान दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिस ने समझदारी और बहादुरी से उसे धर दबोचा। सोचने की बात यह हैं कि आरोपी कोई आदतन अपराधी नहीं था बल्कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा है।

दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार पेशे से ऑटो चालक छत्तरपुर निवासी अमर सिंह 26 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे यात्री की तलाश में एम्स की तरफ जा रहा था। जब वह एन्ड्रयूज गंज बस स्टॉप के पास पहुंचा तो एक युवक ने ऑटो रुकवाया और डिफेंस काँलोनी चलने को कहा। जब ऑटो गोल चक्कर, डिफेंस कॉलोनी के पास पहुंचा तो युवक ने कट्टा निकाल लिया।

आरोपी ने अमर सिंह के पीछे कट्टा लगाकर कहा कि जो कुछ भी तेरे पास है वह सब कुछ दे दे नहीं तो जान से मार दूंगा। पीड़ित ऑटो चालक ने अपने जेब से 85 रुपये निकाल उसे दे दिए। इस दौरान ऑटो चालक ने पुलिस को देखा और शोर मचा दिया। उसी समय केएमपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार एंन्ड्रयूज गंज फ्लाईओवर के पास स्टाफ को ब्रीफ कर रहे थे। ऑटो चालक की आवाज सुनकर एसआई किशनपाल, सिपाही मनीष व गिरीराज ने बदमाश को घेर लिया। पुलिसकर्मियों को देखकर दमन आरोड़ा ने कट्टा निकाल लिया और पुलिसकर्मियों की ओर तान दिया। आरोपी पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी देने लगा।

ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। आखिरकार पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए दमन अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही मनीष व गिरीराज ने सेल चेयरमैन अनिल चौधरी की हत्या की सुपारी लेने वाले बदमाशों को को भी आठ अगस्त, 2019 में गिरफ्तार किया था।