अब से डिजिलॉकर से सॉफ्ट कॉपी में मिलेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 2024 से हार्ड काॅपी होगी बंद

माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो बोर्ड बदलने के दौरान बहुत काम आता हैं। इसको लेकर अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया हैं कि अब साल 2021 की परीक्षा से माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध हो सकेगा और 2024 से हार्ड काॅपी भी बंद हो जाएगी। माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी केवल उन छात्रों को जारी की जाएगी जो बोर्ड से अनुरोध करेंगे। माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी डिजिलॉकर में उपलब्ध कराई जाएगी।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। सीबीएसई ने डिजिलॉकर पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी प्रदान करने की तैयारी कर ली है। माइग्रेशन सर्टिफिकेट यह बताता है कि छात्र किसी विशेष बोर्ड का बोनाफाइड छात्र था। इस दस्तावेज़ की आवश्यकता तब होती है जब एक छात्र 10वीं कक्षा के बाद एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड में या 12वीं कक्षा के बाद बोर्ड बदल रहा हो।