जयपुर : धुलंडी के दिन दोपहर 2 बजे के बाद चलेगी मेट्रो, रंग से गंदगी फैलाने पर 200 रुपए का जुर्माना

आज होली का दिन था और कल धुलंडी के दिन रंग खेल जाएगा। ऐसे में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से फैसला किया गया हैं कि कल 29 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा और 2 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा जो रात 9 बजे तक जारी रहेगा। धुलंडी पर पहली मेट्रो मानसरोवर यार्ड से 2:10 बजे बड़ी चौपड़ के लिए रवाना होगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो यात्रियों के लिए गुलाल, रंग एवं पानी से भरी पिचकारियां-गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी। मेट्रो पुलिस की ओर से धुलंडी के दिन मेट्रो परिसरों एवं ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग के साथ नशे में आने वाले यात्रियों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की जाएगी।

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, 29 मार्च धुलंडी के दिन दोपहर 2:10 बजे पहली ट्रेन चलेगी और आखिरी ट्रेन रात 9:20 बजे चलेगी। इस दौरान पूरे दिन हर 10 मिनट में ट्रेनों के कुल 89 फेरे लगेंगे। हालांकि, धुलंडी के मेट्रो के छोटी चौपड़ स्टेशन पर बने मेट्रो कलादीर्घा को पर्यटकों के लिए पूरे दिन बंद रखा है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि धुलंडी के दिन अगर कोई मेट्रो ट्रेन के अंदर कलर खेलते या होली के रंग से ट्रेन को बदरंग करते दिखा तो उस पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा, चेकिंग के दौरान अगर कोई नशे में ट्रेन में सफर करता मिला तो उसके खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।