सीकर : जहर खाकर शराब कारोबारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बिजनेस पार्टनरों पर लगाए ये आरोप

शनिवार को सीकर में खुदकुशी का एक मामला सामने आया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक सिरोही नदी के नीमली गांव में रहने वाले ओमप्रकाश यादव हैं जिन्होनें रात में ही जहर खा लिया था और सुबह जब नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ओमप्रकाश ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था जो कि उनकी जेब से बरामद हुआ। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनरों पर धोखाधड़ी और जान से मरने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई ने नीमकाथाना कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट में नामजद सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश शराब का कारोबार करता था। वह हाल ही में पूरी हुई नीलामी प्रक्रिया में पार्टनरों के साथ झड़ाया में शराब का ठेका लिया था। लेकिन, 4 दिन पहले पार्टनरों ने बेईमानी से 12 लाख रुपए हड़प लिए। इसके अलावा 7।45 लाख रुपए वसूलने के लिए ठेके से सामान उठाकर ले गए। ओमप्रकाश ने अपने पार्टनरों से रुपए वापस भी मांगे थे। लेकिन, उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया। यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी। मृतक के भाई का कहना है कि तभी से ओमप्रकाश परेशान चल रहा था। जेब में मिले सुसाइड नोट में ओमप्रकाश ने पार्टनर मुकेश काजला, राकेश यादव सिरोही, कुलदीप बन्ना और रोहितास बन्ना पर रुपए देने से इनकार करने और परेशान करने का आरोप लगाया है।