बांसवाड़ा : बेटे के इलाज में हुआ कर्जा तो ससुरालवालों ने कर डाला बहु का सौदा, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली बात सामने आई हैं जहां बेटे के इलाज में ससुरालवालों का कर्जा होने पर बहु का ही सौदा कर डाला। ससुरालवालों ने बहू के साथ मारपीट भी की और नाता विवाह करवाने की कोशिश की। साजिश का पता लगने पर महिला अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के 5 जनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बांसवाड़ा के खमेरा थाने के SI करनाराम ने बताया कि मामले में महिला रेणुका पत्नी गोपाल बामनिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल वह अपने मायके रोड़ापाड़ा सवनिया में रह रही है। महिला ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी में पिता ने काफी दहेज दिया था। गोपाल से उसके एक बेटी भी हुई, जो चार साल की है। एक दिन पति आम के पेड़ से नीचे गिर गया। उदयपुर के अस्पताल में करीब 3 महीने तक कोमा में रहा। इलाज के लिए जेवर, गहने बेच दिए। जमीन भी गिरवी रख दी गई।

विवाहिता ने बताया कि 16 जुलाई को खमेरा थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता बैठक हुई थी। इसके बाद सभी चार आरोपी उसके पीहर आए और मारपीट की। महिला ने बताया कि कर्जा उतारने के लिए पति गोपाल, उसके भाई कन्हैया पुत्र कांतिलाल बामनिया, मोगा पुत्र रकमा बामनिया, नाथू पुत्र धुलिया बामनिया और केसर पत्नी स्व. कांतिलाल बामनिया ने सात लाख रुपए में सौदा तय कर दिया। दूसरे घर जाने के लिए मारपीट भी की। इसके बाद वह मायके आ गई।