पाली : पारे ने तोडा 11 साल का रिकॉर्ड, अभी से पड़ने लगी मई जैसी गर्मी

प्रदेश में बढ़ता तापमान आने वाली तेज गर्मी का संकेत दे रहा हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हाेने लगा हैं और पारा भी चढ़ने लगा हैं। पाली में गुरुवार काे अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा ताे न्यूनतम 10.8 डिग्री रहा। रात के पारे ने पिछले 11 वर्षाें का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। वहीं शुक्रवार से फिर तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार काे दिन व रात के तापमान में तीन गुणा से ज्यादा का अंतर रहा। माैसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन पारा कम नहीं हाेगा।

वहीं बाड़मेर में 37.1 डिग्री, चूरू 37.0, जैसलमेर 36.0, चित्तौड़गढ़ 35.6, कोटा 33.9, बीकानेर 35.7 व जोधपुर 34.7 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। माैसम विभाग के अनुसार अब आगे प्रतिदिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी। इस बार मार्च में हीं मई वाली गर्मी पड़ने की उम्मीद है। जिले में अगले एक हफ्ते तक तापमान में गिरावट के कोई आसार नहीं है। प्रदेश में कुछ जगह आंधी के आसार हैं, लेकिन दिन के पारे में बढ़ोतरी ही होगी।