बाड़मेर : सरहद के अंतिम शिवालय पर दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता, महाजागरण में आए 50 हजार लोग

बीते दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व था जिसके चलते मंदिरों में भक्तो का जमावड़ा लगा रहा। इसमें सबसे अनूठा नजारा देखने को मिला भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अंतिम शिवालय हरपालेश्वर महादेव मंदिर में जहां महादेव मंदिर से आधा किलोमीटर दूर हरपालिया के मैदान में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। यहां हिन्द-मुस्लिम हर धर्म के भक्तों ने जमा होकर एकता दिखाई। महाजागरण में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।

अंतिम शिवालय हरपालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला भरा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी ने बताया कि दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिले सहित दूसरे जिलों व राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर संत राजाराम व संत कृपाराम महाराज ने प्रवचन दिए। सिंधी ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में भोजन प्रसादी की व्यवस्था निशुल्क की गई।

महाशिवरात्रि की रात को हरपालेश्वर महादेव मंदिर से आधा किलोमीटर दूर हरपालिया गांव के मैदान में आयोजित भजन संध्या में छोटूसिंह रावणा एवं पार्टी सहित स्थानीय भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। हरपालेश्वर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। चारों तरफ दूधिया रोशनी से मैदान जगमगा उठा। जागरण में हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान बाड़मेर के धनाऊ, सेड़वा, चौहटन, जिला मुख्यालय, जोधपुर, जालोर, गुजरात सहित कई स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे।