कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता, राजधानी समेत बड़े शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू की तैयारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा हैं जहां पिछले महीने संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण में था वहीँ अब यह आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा हैं। ऐसे राजस्थान में लोगों की लापरवाही के कारण मार्च में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हर हफ्ते 29% की ग्रोथ रेट से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी रफ्तार से मामले बढ़े तो मार्च के आखिरी तक पिछले साल मई जैसे हालात हो जाएंगे। यानी रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंच जाएगा। प्रदेश में शनिवार को ही 445 नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में सरकार सख्ती बरतने की तैयारी कर रही हैं और फिर से राजधानी समेत बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता हैं। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने पर चर्चा हुई। गृह विभाग संक्रमण को रोकने के लिए आज नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि अभी हमारा फोकस हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करवाने पर हैं। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों समेत धर्मगुरुओं से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। हम पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोग नहीं माने तो सरकार को सख्ती करनी होगी।