भरतपुर : कल माघ पूर्णिमा पर होने जा रहा कुंभ का पहला शाही स्नान, बांकेबिहारीजी को दिया गया न्यौता

वृन्दावन में कुंभ मेला आयोजित किया जा रहा है जिसका कल 27 फरवरी, माघ पूर्णिमा को पहला शाही स्नान होना हैं और इसके लिए स्थानीय देवता बांकेबिहारीजी को शाही स्नान का न्यौता देते हुए उनसे अनुमति मांगी गई। इसके लिए वृंदावन वैष्णव/पवन कुंभ में आए अनी अखाड़ों की ओर से शोभायात्रा निकली गई और बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया गया। शोभायात्रा निकाल कर बांके बिहारी सरकार से कुंभ के सफलता पूर्वक संपन्न करने की अरदास की गई। अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी सांवरिया बाबा ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को शुरु करने से पहले स्थान देवता का आह्वान एवं पूजन करना आवश्यक होता है। इसी उद्देश्य से बांकेबिहारी से अनुमति ली गई।

उन्होंने कहा कि सही मायने में यह हनुमान जी का बांकेबिहारी से मिलन है। बांकेबिहारी जी वृंदावन के स्थान देवता होने के कारण शाही स्नान का निमंत्रण दिया गया और अनुमति मांगी। शोभायात्रा कुंभ परिसर से प्रारंभ हुई, जिसमें अखिल भारतीय पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा एवं अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी अखाड़ा समेत अन्य अखाड़ों के संत-महात्मा शामिल हुए। शोभायात्रा में बैंडबाजों और निशान के साथ साधु-संत निकले। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। शोभायात्रा में शामिल संत तलवारबाजी, बरछी, भाला आदि युद्ध कलाओं का प्रदर्शन कर चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

इस अवसर पर महंत नरेंद्र दास, महंत बलराम दास, वासुदेव दास समेत सैकड़ों संत-महात्मा उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न अखाड़ों के संत-महात्मा, नागा, महंत, श्रीमहंत एवं महामंडलेश्वरों का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।