कोटा : पुलिस नाकाबंदी में पकड़े गए अपहरण के सातों आरोपी, बेटी के लव मैरिज करने से थे नाराज

देखा जाता हैं कि कई बार लोग अपनी पसंद से लव मैरिज का फैसला कर लेते हैं जिससे परिजन अक्सर नाराज हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोटा में जहां बेटी के परिजनों ने कोटा में किराए से रह रहे दंपती का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद सातों आरोपी राजस्थान की सीमा क्रॉस होने ही वाले थे कि पुलिस नाकाबंदी में पकड़े गए। एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि 26 नवंबर को सूचना मिली कि करीब 4 माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर पति-पत्नी किराए से देवनगरी रायपुरा में रह रहे थे। गाड़ी में आए 7 व्यक्ति उनका अपहरण कर फरार हो गए। थानाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार रावत के नेतृत्व में टीम बनाई। मौके पर पता लगा कि गोविन्दपुरा निवासी प्रवीण पुत्र देवीलाल धाकड़ ने 4 महीने पहले नीतू पुत्री गुमानशकंर से कोर्ट मैरिज की थी। 26 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे रिश्तेदार जितेन्द्र और बद्रीलाल दोनों ही प्रवीण के कमरे के बाहर दाल-बाटी बना रहे थे।

उसी समय नीतू के पिता गुमानशंकर, मामा तेजराज व रामलाल, राजेन्द्र, नरेन्द्र, प्रवीण व शिवराज सफेद गाड़ी में आए और प्रवीण व उसकी पत्नी नीतू का अपहरण करके ले गए। पुलिस नाकाबन्दी से पता चला कि आरोपी हरनावदा से छीपाबड़ाैद आ रहे हैं। गुंदलाई गांव के पास छीपाबड़ाैद थाना की टीम द्वारा नाकाबन्दी की। इसी दौरान गाड़ी आरजे 06 यू 0357 आती हुई दिखाई दी, जिसको रोककर प्रवीण को छुड़ाया गया। वहीं, नीतू को बपावर रिश्तेदारी में से लाकर दस्तयाब किया।

गुमानशंकर पुत्र मांगीलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी गोविन्दपुरा, रामलाल पुत्र किशोर धाकड़ उम्र 42 साल निवासी गोविन्दपुरा, तेजराज पुत्र द्वारकालाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी रतनपुरा, शिवराज पुत्र छोटूलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी पछाड़, राजेन्द्र पुत्र रामप्रसाद धाकड़ उम्र 38 साल निवासी रतनपुरा, नरेन्द्र कुमार पुत्र चतरू बैरवा उम्र 38 साल निवासी केलखेड़ी और प्रवीण कुमार पुत्र भंवरलाल धाकड़ उम्र 31 साल निवासी गोविन्दपुरा को गिरफ्तार किया है।

सभी छीपाबड़ौद के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार पिता गुमानशंकर पर 3, मामा तेजराज पर पहले से 6 केस दर्ज हैं। वहीं, रामलाल पर 3, शिवराज पर दो, राजेन्द्र पर एक मुकदमा दर्ज है। परिजनों पर कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं।