बाड़मेर : गलती से भारतीय सरहद में पहुंचे पाकिस्तानी बच्चे की 2 घंटे में हुई घर वापसी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवान हमेशा तैनात रहते हैं ताकि कोई घुसपैठ ना हो सकें। बीते दिन सरहद पर 8 साल का एक पाकिस्तानी बच्चा करीम गलती से भारतीय सरहद में आ गया था जिसे सीमा सुरक्षा बल ने खाना खिलाया और पाकिस्तान से फ्लैग मीटिंग के बाद उसे फिर से अपने वतन भेज दिया गया। यहां से जाते समय करीम बहुत खुश नजर आ रहा था।

बाड़मेर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर शुक्रवार शाम 5 बजे गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में एक बच्चे को रोता हुआ देखा। वे बच्चे को अपने साथ ले आए और चौकी पर लाकर उसे खाना खिलाकर प्यार से चुप कराया। 8 साल के बच्चे ने अपना नाम करीम बताया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नागरपारकर तहसील का रहने वाला है। उसके पिता का नाम दमन खान है। बकरियां चराते हुए वह रास्ता भटक गया और भारतीय सीमा में पहुंच गया। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को सूचना देकर शाम सात बजे फ्लैग मीटिंग की। इस मीटिंग में करीम को रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।