अजमेर : आम आदमी पर पड़ी दोहरी मार, एक तो महंगा सिलेंडर ऊपर से नहीं मिली 114 करोड़ रुपए सब्सिडी

देशभर में बढ़ते सिलेंडर के दाम आमजन की चिंता को बढ़ा रहे हैं और बजट डगमगाने लगा हैं। बीते 10 महीनों में सिलेंडर के दाम 584 रुपए से बढ़कर 824.50 रुपए पहुंचे। सिलेंडर की दर के हिसाब से मई से लेकर मार्च तक 11 महीनों में अजमेर जिले के 5.60 लाख से अधिक उपभाेक्ताओं काे 114 करोड़ 29 लाख 53082 रुपए की सब्सिडी नहीं मिली हैं। उपभोक्ताओं को दोहरी मार पड़ी। सब्सिडी तो खत्म हुई ही, सिलेंडरों के दाम भी बेतहाशा बढ़ते चले जा रहे है। जिससे उपभोक्ता की किचन पर जबर्दस्त भार पड़ा है।

एक मार्च को 25 रुपए की बढ़ोतरी के साथ ही अब अजमेर में घरेलू सिलेंडर का मूल्य 824.50 रुपए हो गया है, वह भी बिना सब्सिडी के। अप्रैल 2020 के बाद से जिले में घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद है। अलग-अलग माह में सिलेंडर के दाम अलग-अलग रहे हैं। ऐसे में लोगों पर दोहरी मार पड़ी है। जाे सिलेंडर 350 रुपए तक मिल रहा था, वह अब बगैर सब्सिडी 824.50 रुपए का हो गया है। पिछले 90 दिनाें में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपए बढ़े हैं, जबकि पिछले दस माह का अांकड़ा देखे ताे गैस सिलेंडर के दाम 584 रुपए से बढ़कर 824 रुपए हो गए। यानी इन दस माह में 240 रुपए दाम बढ़े हैं। दिसंबर 2020 में 3 बार और फरवरी 2021 में 4 बार रेट बढ़ाए गए।