जयपुर : ट्रांसपोर्ट के बहाने ले उड़े आर्मी जवान का घरेलू सामान, बदमाशों ने मांगे 2 लाख रुपए

आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शातिर बदमाश अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे ही एक ठगी का मामला सामने आया झोटवाड़ा इलाके से जहां एक आर्मी जवान का सामान गुजरात ट्रासपोर्ट करना था और बदमाश सामान की ले गए और अब उसकी एवज में 2 लाख रुपए मांग रहे हैं। पीड़ित बृजमंडल कॉलोनी निवासी अमर सिंह ने शनिवार को झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके दामाद सेना में नौकरी करते है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के पास करीब 5 लाख रुपए कीमत का सामान रखा हुए है।

कुछ दिन पहले गुजरात ट्रांसफर होने पर उनके घरेलू सामान को भिजवाने के लिए ऑनलाइन मारुति एक्सप्रेस कार्गो पैकर्स एंड मूवर्स के नंबर पर संपर्क किया तो मैनेजर ने अपना नाम महावीर बताया। उसके सामान भेजने के लिए 25 हजार रुपए में तय करके गाड़ी लेकर दो व्यक्ति भेज दिए। पूरा सामान भरने के बाद 25 हजार रुपए दे दिए। बदले में बदमाशों ने एक रसीद व बिल्टी थमा दी। तय समय पर सामान नही पहुंचा तो वापस फोन पर संपर्क किया तो बदमाशों ने दो लाख रुपए की डिमांड रख दी। बार-बार फोन करने पर खुद को एक गैंगस्टर के आदमी बताते है।