अलवर : कलेक्टर ने किया महिला अस्पताल का निरीक्षण, मिला घालमेल, दूध में पानी तो भोजन से सब्जी गायब

सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन उनकी सही उपयोगिता ग्राउंड लेवल पर ही पता चल पाती हैं। आज सोमवार को जिले के महिला अस्पताल में नन्नूमल पहाड़िया में निरिक्षण किया जिसमें बड़ा घालमेल पाया। प्रसुताओं को मिलने वाले दलिए में न दाल न हरी सब्जी शामिल मिली। यही नहीं दूध भी पानी मिला हुआ। इसके बाद कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पहले फर्म का भुगतान रोका जाए। इसके बाद फर्म को ब्लेक लिस्ट किया जाए। जो खामियां मिली हैं उनकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। खाने के सैंपल की जांच कराएं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाए।

जिले के महिला अस्पताल में सोमवार को कलेक्टर ने निरीक्षण किया। महिला प्रसूताओं को सरकार की ओर से मिलने वाले खाने की जांच की तो बड़ी पोल खुल गई। कलेक्टर ने प्रसुताओं को मिलने वाले खाने की सूची मंगवाई। इसे देखने के बाद महिलाओं से पता किया तो मालूम चला बिस्किट भी 100 ग्राम की बजाय 49 ग्राम ही मिलता है। दलिए में दाल व हरी सब्जी होना जरूरी है। लेकिन, ऐसा नहीं मिला। 250 ग्राम दूध में भी पानी मिलना पाया गया। निर्धारित मात्र से कम भोजन मिलने की भी मरीजों ने शिकायत की। इस दौरान एसडीएम योगेश डागुर, तहसीलदार कमल पचौरी, पीएमओ डॉ सुनील चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।